देहरादून: कृषि अध्यादेश पर किसानों का विरोध प्रदर्शन
देहरादून में केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये किसान बिल के विरोध में किसानों ने प्रदर्शन किया।
देहरादून: देहरादून में केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये किसान बिल के विरोध में किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों ने देहरादून की सड़कों पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। वहीं भारी विरोध को देखते हुए पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
किसानों का केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये किसान बिलों को लेकर कहना है की इससे किसानों का अहित होगा। इस बिल के बाद मंडियां ख़त्म हो जायेंगी, और कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग होने पर किसान अपने ही खेत में मजदूर बन जायेगा। इसके साथ ही उनका कहना है कि इस बिल से किसानों को न्यूनतम समर्थन मुल्य भी नहीं मिल सकेगा।