December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

एन एच घोटालो में प्रदेश भर के किसानों ने किया पीड़ित किसान का समर्थन

3 दिनों से जसपुर के गढ़ि हुसैन का एन एच घोटाले का मामला सुर्खियों में चल रहा है जिसके बाद अब प्रदेश भर के किसानों ने पीड़ित किसान को अपना समर्थन दिया है।

जसपुर। जिला उधम सिंह नगर के जसपुर के गांव गढ़ी हुसैन में बीते 3 दिन पहले राष्ट्रीय मार्ग एन एच का एक घोटाला सामने आया था जिसमे पीड़ित ने एन एच अधिकारियों पर अपनी पाँच बीघा जमीन को जबरदस्ती एन एच में मिलाने ओर उसका मुआवजा न देने का आरोप लगाया था और प्रसाशनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी मगर अधिकारियों के आश्वासन देने के बाद भी तीन दीन बीत जाने के बाद भी पीड़ित को अभी कोई न्याय नही मिल पाया है

आपको बता दे कि पिछले 3 दिनों से जसपुर के गढ़ि हुसैन का एन एच घोटाले का मामला सुर्खियों में चल रहा है जिसके बाद अब प्रदेश भर के किसानों ने पीड़ित किसान को अपना समर्थन दिया है वही युवा किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने बताया सरकार को बतना चहाता हूँ अगर पीड़ित को मुआवजा नही मिलता है तो जिलाधिकारी के यंहा प्रदर्शन किया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो जिले भर में चक्का जाम किया जायेगा ओर अगर दो या तीन दिनों तक अधिकारी इस ओर ध्यान नही देते है तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।