December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

किसान यूनियन ने किया सीएम आवास को कूच, बार्डर पर रोका

गुस्साये कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे पर खड़े होकर अपनी मांगों को लेकर जमकर नारे बाज़ी की।

 

भगवानपुर | मुख्यमंत्री आवास के घेराव को निकले भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मंडावर के बॉर्डर पर रोक लिया। गुस्साये कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे पर खड़े होकर अपनी मांगों को लेकर जमकर नारे बाज़ी की।

नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल | पर्यटन के कार्यक्रम में क्यों नहीं दिखे पर्यटन मंत्री?

आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओं को देहरादून मुख्यमंत्री के आवास कर घेराव कर धरना-प्रदर्शन करना था और किसानों के साथ हो रहे अत्याचार से सीएम को अवगत कराना था। लेकिन पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को उत्तराखण्ड के बॉर्डर पर ही रोक लिया गया जिसके चलते यूनियन के कार्यकर्ताओं को बॉर्डर से ही वापस लौटना पड़ा।

सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों व बुजुर्गों को लगेगा कोरोना टीका: हर्षवर्धन

वहीं मौजूद यूनियन के जिला अधयक्ष मोहम्मद अंसार का कहना है कि हमारी पार्टी किसान के हित की लड़ाई लड़ रही है। आये दिन किसानों के साथ हो रहे उत्पीड़न को देखते हुऐ उनके हितों को लेकर सरकार को रूबरू कराने के लिऐ उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के आवास पर शांतिपूर्ण ढंग से घेराव कर धरना-प्रदर्शन करना था लेकिन हम लोगो को पहले ही बॉर्डर पर रोक लिया गया। रोष जताते हुए अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि सरकार किसानों के हित को दरकिनार करती है तो फिर वो आन्दोलन करेंगे।

जब मित्र पुलिस बनी शत्रु पुलिस – वायरल विडियो पर डीआइजी ने की कार्रवाई