November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, हर माह आती हैं 26 तारीख, सरकार याद रखे

किसानों की मांग है कि केंद्र तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून बनाए।

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का पिछले सात महीने से आंदोलन जारी है। किसानों की मांग है कि केंद्र तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून बनाए। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 4 लाख ट्रैक्टर्स और 25 लाख लोग यहां पर हैं। ये ट्रैक्टर इसी देश के हैं और हम लोग अफगानिस्तान से नहीं आए हैं। किसान नेता ने कहा कि पिछले सात महीने से हमारा आंदोलन चल रहा है, सरकार को शर्म नहीं आती? कोरोना की तीसरी वेव आती है,तब भी हम यहीं आंदोलन करते रहने वाले है। इसके पहले उन्होंने ट्वीट करके मोदी सरकार को चेतावनी दी कि 26 तारीख हर महीने आती है। सरकार इसे  याद रख लें।