February 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

Money Heist | ‘स्टॉकहोम’ के घर में गणेश भगवान की पेंटिंग देख चकित हुए फैंस

अभिनेत्री इस्तर एस्बो स्पेनिश कलाकार हैl वह मनी हीस्ट में मोनिका गैजतांबाइड उर्फ स्टॉकहोम की भूमिका में नजर आती हैl मनी हीस्ट वेब सीरीज काफी पसंद की गई हैl अब स्टॉकहोम की फोटो भगवान गणेश के साथ काफी वायरल हो रही हैl

 

नई दिल्ली| मनी हीस्ट वेब सीरीज में ‘स्टॉकहोम’ की भूमिका निभाने वाली इस्तर एस्बो के घर में भगवान गणेश की बड़ी तस्वीर फैंस ने स्पॉट की हैl अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इस्तर एस्बो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है।

अब उनकी एक फोटो वायरल हो रही हैl इसमें उन्हें घर में काम करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इस तस्वीर की सबसे अहम बात यह है कि उनके पीछे भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा नजर आ रही है। इसके चलते सभी लोग चकित हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त अभिनेत्री के घर में गणेश जी की प्रतिमा लगी हुई है।

स्टॉकहोम’ के घर में भगवान गणेश की बड़ी तस्वीर फैंस ने की है स्पॉट-

अभिनेत्री इस्तर एस्बो स्पेनिश कलाकार हैl वह मनी हीस्ट में मोनिका गैजतांबाइड उर्फ स्टॉकहोम की भूमिका में नजर आती हैl मनी हीस्ट वेब सीरीज काफी पसंद की गई है। अब स्टॉकहोम की फोटो भगवान गणेश के साथ काफी वायरल हो रही है। एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘स्पेनिश अभिनेत्री इस्तर एस्बो जोकि मनी हीस्ट में नजर आ चुकी है, ने बहुत ही गर्व के साथ भगवान गणेश को अपने घर में बिठा रखा है।’

इस्तर एस्बो के इंस्टाग्राम लाइव सेशन से ली गई है फोटो-

फैंस का कहना है कि यह फोटो इस्तर एस्बो के इंस्टाग्राम लाइव सेशन से ली गई हैl भारत में मनी हीस्ट वेब सीरीज के काफी प्रशंसक हैl अब स्पेनिश अभिनेत्री के घर में भगवान गणेश की प्रतिमा देखकर सभी काफी खुश हैl