December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी में तेज़ बारिश के चलते परिवार प्रभावित

पुस्ता गिरने की वजह से पुस्ते के नीचे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले मजदूरों के लिए भी खतरा बढ़ गया था, जिसके चलते मौके पर भारी बारिश के दौरान पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले चार परिवारों की होटल में रहने की व्यवस्था की है।

 

रिपोर्ट: प्रेम सिंह

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में बुधवार को हुई 6 घंटों की लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते एक ओर जहां मुख्य मार्गों से लेकर संपर्क मार्गों पर कई जगह मलबा आया है तो वहीं शहर के पुराने टिहरी बस स्टैंड के समीप एक पुस्ता ढह गया है। इसके साथ ही पुस्ते पर बने हुए एक ही परिवार के दो व्यावसायिक खोके ढह गये।

पुस्ता गिरने की वजह से पुस्ते के नीचे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले मजदूरों के लिए भी खतरा बढ़ गया था, जिसके चलते मौके पर भारी बारिश के दौरान पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले चार परिवारों की होटल में रहने की व्यवस्था की है।

वहीं व्यावसायिक खोके की संचालिका का कहना है कि भारी बारिश के चलते उनकी रोजी-रोटी का एक मात्र साधन समाप्त हो गया है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि आपदा की इस घड़ी में सरकार उनके परिवार को कुछ राहत प्रदान करे।

वहीं मौके पर पहुंचे मसूरी व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने भी अफसोस जताते हुए कहा कि व्यापार संघ उनकी यथासंभव मदद करेगा। मौके पर मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि भारी बारिश के चलते ये हादसा हुआ है और सुरक्षा के मद्देनजर नीचे रहने वाले अन्य लोगों को एक होटल में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही दुकान के समान के नुकसान का सही आंकलन किया जाएगा।