उत्तराखंड के 8.28 लाख किसानों के खिले चेहरे, खातों में भेजी 184.25 करोड़ की सम्मान निधि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से देश के 9.71 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में डिजिटल माध्यम से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त हस्तांतरित की। इनमें उत्तराखंड के 8,28,787 किसान भी शामिल हैं, जिनके खातों में 184.25 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। देहरादून में गढ़ी कैंट स्थित हरबंस कपूर मेमोरियल हाल में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े और प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में किसानों के उत्थान एवं समृद्धि के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इस कड़ी में उन्होंने राज्य में खेती-किसानी के उत्थान को उठाए गए कदमों व निर्णयों का विस्तार से उल्लेख किया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य ने मिलेट, मृदा स्वास्थ्य व उर्वरता, जैविक खेती, फसल बीमा योजना के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, बृजभूषण गैरोला, पूर्व सांसद बलराज पासी, कृषि सचिव एसएन पांडे, महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान के अलावा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसान उपस्थित रहे।