December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अवैध रूप गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में आग से हुआ धमाका

एमएस बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान मे अवैध रूप गैस रिफलिंग के दौरान सिलेंडर मे आग लगने से धमाका

किच्छा | किच्छा के बंडिया चौराहे पर स्थित एमएस बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में अवैध रूप गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर मे आग लगने से धमाका हो गया धमाके ने प्रगति कम्प्यूटर को भी अपनी चपेट मे ले लिया था गनीमत यह रही की दुकान मे रखें दूसरे सिलेंडरों मे आग नही लगी अगर दुकान मे रखें अन्य सिलेंडरों मे भी आग लग जाती तो हादसा काफी बडा हो सकता था। गैस रिफिलिंग कर रहे अशोक पुत्र अज्ञात निवासी बंडिया भट्ठा बुरी तरह से झुलस गया आनन-फानन मे स्थानीय लोगों ने घायल अशोक को निजी क्लिनिक मे भर्ती कराया।

इस दौरान गैस रिफिलिंग करते हुए धमाके की सूचना मिलते ही पहुचें प्रगति कम्प्यूटर सेंटर के स्वामी एसपी सिंह भी मौके पर पहुच कर दुकान को खोलकर देखा तो कम्प्यूटर सेंटर स्वामी के पैरों तलें जमीन खिसक गई । प्रगति कम्प्यूटर सेंटर के स्वामी एसपी सिंह ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी, दुकान मे सिलेंडर के धमाके की सूचना मिलते ही कोतवाल चंद्र मोहन के निर्देश पर एसएसआई राजेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुच गई।

एसएसआई राजेश पाण्डे के नेतृत्व मे पहुची पुलिस टीम ने सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान हुए ब्लास्ट मे घायल अशोक से मामले की जानकारी ली एवं घटना स्थाल का निरीक्षण कर मौके से आठ कॉमर्सियल, दो पांच-पांच किलोग्राम के सिलेंडर बरामद कर लिए वही पुलिस ने आरोपी दुकानदार मान सिंह की दूसरी दुकान देवभूमि जनसेवा केंद्र से मै0 राजशीला इंडेन गैस सर्विस का एलपीजी गैस सेवा केंद्र का संचालन कर रहा था जिस पर ताला लगाकर पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर आगें की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसएसआई राजेश पांडे ने घायल अशोक से पूछताछ की तो अशोक ने बताया कि गैस सिलेंडर से रिफलिंग के दौरान हादसा हुआ था जिसमें मै बुरी तरह झुलस गया था। पुलिस ने जब्त किये गए आठ कॉमर्सियल एवं दो छोटे सिलेंडर कर खाद्यपूर्ति विभाग को सौप दिया है।