September 1, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सिविल जज जूनियर डिवीजन के अस्थाई न्यायालय भवन की स्थापना

किच्छा में शासन से स्वीकृत सिविल जज जूनियर डिवीजन के अस्थाई न्यायालय भवन की स्थापना

उधम सिंह नगर | किच्छा में शासन से स्वीकृत सिविल जज जूनियर डिवीजन के अस्थाई न्यायालय भवन की स्थापना हेतु आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रेम सिंह खिमाल ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव, विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव तथा किच्छा के लिए नियुक्त सिविल जज जूनियर डिविजन देवेश राठौर एवं अन्य अधिकारियों के साथ विधायक राजेश शुक्ला एवं उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल के साथ मंडी किच्छा में भवन का निरीक्षण किया।
उन्होंने ग्राम खुरपिया में 80 एकड़ राजस्व भूमि में बी 5 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित नवीन भवन न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन तथा प्राग काम में से 40 एकड़ भूमि में बन रहे जिला कारागार की भी भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि फिलहाल मंडी के अस्थाई भवन में सिविल जज जूनियर डिवीजन का न्यायालय स्थापित हो रहा है तथा खुरपिया की 5 एकड़ भूमि में स्थाई भवन भी शीघ्र बना दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उधमसिंहनगर में जिला कारागार न होने के कारण हल्द्वानी सब जेल में भारी संख्या में आरोपितों के रहने के कारण अव्यवस्था और सुविधा हो रही है, उनके अनुरोध पर प्राग फॉर्म के 40 एकड़ भूमि में लगभग 200 करोड़ की लागत से 2 हजार कैदियों की क्षमता वाली जेल का निर्माण स्वीकृत हो गया है तथा प्रथम चरण का ₹49 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गया कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग जेल का निर्माण कार्य करेगा, टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल ने भी इसका निरीक्षण कर लिया है, शीघ्र ही इसका भूमि पूजन कराया जाएगा।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *