December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

विधानसभा में एंट्री के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

यदि 72 घंटे पहले की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी तभी सत्र की कार्यवाही में विधायक शामिल हो सकेंगे। वहीं सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

तस्वीर इन्टरनेट से साभार

तस्वीर इन्टरनेट से साभार

 

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 23 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। सत्र की तैयारियों के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों संग बैठक की।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कोविड-19 के सभी नियमों का सत्र के दौरान पालन किया जाएगा। सभी विधायकों को सत्र से पहले कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि यदि 72 घंटे पहले की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी तभी सत्र की कार्यवाही में विधायक शामिल हो सकेंगे। वहीं सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।