डाण्डा लाखौण्ड | एसडीएम सदर की कार्यवाही, डेढ़ हेक्टेयर भूमि से अवैध निर्माण ध्वस्त

देहरादून | गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई में राजधानी के डाण्डा लाखौण्ड क्षेत्र में युवा कल्याण भवन के पीछे जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण का संज्ञान लेते हुए लगभग डेढ़ हेक्टेयर भूमि से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।
आपको बता दें कि इस क्षेत्र में भू-माफियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आये दिन नदी, नालों, पंचायत व वन भूमि को रातों-रात खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। इतना ही नहीं ज़िला प्रशासन के कई बार समझाने के बाद भी भू-माफिया लगातार भूमि को कब्जे में लेकर भोले-भाले लोगों को जमीन बेच कब्ज़े दे रहे हैं।
ऐसी ही शिकायतों के चलते आज दोपहर एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल और तहसीलदार दयाराम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया। हालांकि वहां रह रहे लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन फिर अतिक्रमण हटाने के लिए गयी टीम में पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और कार्रवाई की गई। इस मामले में अधिकारी द्वारा तहरीर भी दी गयी।