रोजगार | हरिद्वार प्रशासन-सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन की पहल – उद्योग सेवा केंद्र

हरिद्वार: लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए कई लोगों को फिर से उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मुहैया कराने के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन और सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने एक खास पहल की है।
उद्योगपतियों के संगठन सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने एक उद्योग सुविधा केंद्र की स्थापना की है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन मॉडल पर काम करेगा। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अपनी सभी योग्यताओं की जानकारी देकर रोजगार प्राप्त कर सकता है।
उद्योग सुविधा केंद्र के पोर्टल पर मौजूद जानकारी से कंपनियां सीधे कैंडिडेट से संपर्क करेंगी और उपयुक्त पाए जाने पर उसे रोजगार देंगी। उद्योग सुविधा केंद्र को जिला विकास भवन के पास स्थापित किया गया है। www.isuvidha.in पर अभ्यर्थी अपना विवरण दे सकते हैं।
जिला प्रशासन और एसएमए के इस संयुक्त प्रयास को शुरुआती परिणाम अच्छे मिल रहे हैं।