December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

NHM से जुड़े कर्मचारी सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कोरोना काल मे दिए गए प्रशस्ति पत्र को करेंगे वापस

NHM से जुड़े कर्मचारी सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कोरोना काल मे दिए गए प्रशस्ति पत्र को करेंगे वापस

पौड़ी| राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े कर्मचारी पिछले 5 दिनों से लगातार कार्य बहिष्कार में है जिनका कार्य बहिष्कार अभी भी जारी है। 5 दिन से कार्य बहिष्कार के बाद भी सरकार का कोई नुमाइंदा इन हड़ताली कर्मचारियों की सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा है। जिसके बाद अब इन हड़ताली कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि कोरोना के दौरान बेहतर काम करने के लिए इनको दिए गए प्रशस्ति पत्र को ये आपने आपने ब्लॉक को व अपने अपने जनपदों में संबंधित अधिकारी को वापस करेंगे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पौड़ी जिलाउपाध्यक्ष राजीव रावत ने बताया कि लगातार सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे पिछले 5 दिनों से लगातार कार्य बहिष्कार में है। इसके बावजूद भी सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनकी सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान बेहतर काम करने के लिए इन हेल्थ वर्करों को दिए गए प्रशस्ति पत्र अब ये संबंधित अधिकारी को वपास देने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा केवल दिखावे की राजनीति की जाती है और अब ये सरकार के ऐसे दिखावे पत्र को वापस करने जा रहे हैं जिससे सरकार को सुध दी जा सके और सरकार इनकी ओर अपना ध्यान केंद्रित कर सके। उन्होंने कहा कि अब उनका संगठन अपना कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से यूं ही जारी रखेगा, जिससे सरकार को सबक सिखाए जा सके।

इस दौरान मनीष भट्ट, निम्मी कुकरेती, शरद रौतेला, दुर्गा नेगी, नवीन नेगी, स्वेता गुसाई, आशीष डोभाल, प्रदीप रावत, नीरज डोभाल, प्रदीप रावत, शरद थपलियाल, आशीष रावत, अरुण पोखरियाल, मेनका, रेखा रावत, संजय उनियाल आदि मोजूत रहे।