November 20, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून के शिक्षा मॉडल से प्रभावित हुए एलारा कैपिटल सीईओ

उत्तराखंड चंपावत के मूल निवासी और लंदन के सफल व्यवसायी राज भट्ट शिक्षा, गरीबों की सहायता और बाल-देखभाल से जुड़े कई सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं। सेंटर के विजिट में वे यहाँ की व्यवस्थाओं और बच्चों की प्रगति से विशेष रूप से प्रभावित दिखे।
Elara Capital CEO impressed by Dehradun's education model

देहरादून: एलारा कैपिटल ग्रुप लंदन के सीईओ व संस्थापक राज भट्ट ने बुधवार को देहरादून जिला प्रशासन द्वारा संचालित राज्य के पहले मॉडल इंटेंसिव केयर सेंटर (साधुराम इंटर कॉलेज, राजा रोड) का दौरा किया। भिक्षावृत्ति-निवारण और बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लौटाने की इस पहल की उन्होंने सराहना की और इसे “एक प्रेरक एवं अभिनव मॉडल” बताया।

राज भट्ट ने जिलाधिकारी सविन बंसल से सेंटर में बच्चों को दी जा रही शिक्षा, काउंसलिंग, कंप्यूटर, संगीत, योग और खेलकूद गतिविधियों की जानकारी ली। बच्चों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस मुहिम को आगे बढ़ाने में वे हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

उत्तराखंड चंपावत के मूल निवासी और लंदन के सफल व्यवसायी राज भट्ट शिक्षा, गरीबों की सहायता और बाल-देखभाल से जुड़े कई सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं। सेंटर के विजिट में वे यहाँ की व्यवस्थाओं और बच्चों की प्रगति से विशेष रूप से प्रभावित दिखे।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि सड़क पर भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने या मजदूरी में लगे बच्चों को ट्रेस कर उनकी काउंसलिंग की जाती है और फिर उन्हें अक्षरज्ञान, तकनीकी शिक्षा और विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर स्कूलों में दाखिला दिलाया जाता है। यह मॉडल जिला प्रशासन द्वारा आसरा, समर्पण और सरफीना समूहों के साथ एमओयू के तहत संचालित किया जा रहा है।

अब तक 258 बच्चों को सड़क से रेस्क्यू कर मुख्यधारा में जोड़ा गया है। वर्तमान में 51 बच्चे सेंटर में पढ़ रहे हैं, जिनमें से कई को जीपीएस, जीयूपीएस परेड ग्राउंड, साधुराम इंटर कॉलेज और जीपीएस मथुरावाला में दाखिला दिलाया गया है। बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच आरबीएसके टीम द्वारा कराई जाती है।

दौरे के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल परिसर में निर्माण व मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूरा करने तथा नियमित साफ-सफाई की आउटसोर्सिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, सहायक निदेशक सूचना बद्रीचंद्र नेगी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।