Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | दुष्कर्म के विफल प्रयास के बाद जान से मारने की कोशिश

दुष्कर्म के प्रयासों में असफल रहे सरफिरे युवक ने छात्रा पर पत्थर से किया वार।
पौड़ी

 

पौड़ी: दिव्यांग नाबालिग़ से दुष्कर्म के प्रयास में मुकदमा दर्जपौड़ी | जहाँ नवरात्रों में देश भर में माँ भगवती स्तुति की जा रही हैं, वहीं इसे विडंबना ही कहेंगे कि समाज में महिलाओं के प्रति अपराध के आंकड़े देश में बढती आपराधिक प्रवृत्ति व कुंठित मानसिकता पर विचार करने को विवश करते हैं। पौड़ी ज़िले के चौबट्टाखाल में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गयी।

  • पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में एक सरफिरे अज्ञात युवक ने कॉलेज से घर लौट रही एक छात्रा पर पत्थर से किया वार
  • लहूलुहान हुई छात्रा
  • छात्रा का बेस अस्पताल कोटद्वार में लिया जा रहा उपचार
  • राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में अपना दाखिला करवाकर घर लौट रही थी दलित छात्रा
  • छात्रा को अकेला देख एक अज्ञात युवक ने छात्रा से किया था दुष्कर्म का प्रयास
  • दुष्कर्म के प्रयासों में असफल रहे सरफिरे युवक ने छात्रा पर पत्थर से किया वार
  • लहूलुहान छात्रा को पहुंचाया गया कोटद्वार अस्पताल
  • छात्रा का चल रहा कोटद्वार बेस अस्पताल में इलाज
  • पीड़ित परिवार ने राजस्व पुलिस को दी मामले की तहरीर
  • अज्ञात युवक की तलाश और मामले की जांच में जुटी राजस्व पुलिस

कोरोना मरीजों की संख्या में आई गिरावट, अधिकांश आईसीयू बेड हुए खाली