September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

यस बैंक- 446 करोड़ धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने गौतम थापर को किया गिरफ्तार

14 स्थानों पर छापे मारे गए थे जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए थे।

नई दिल्ली । प्राइवेट सेक्टर की बड़ी बैंक यस बैंक में 466 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवंता ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमोटर गौतम थापर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पीएमएलए के तहत मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया गया। थापर को आज स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा जहां ईडी पूछताछ के लिए उनकी कस्टडी मांगेगी। ईडी ने मंगलवार को गौतम थापर के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

इससे पहले सीबीआई ने गौतम थापर और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसी आधार पर ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है। सीबीआई ने इस सिलसिले में पिछले महीने दिल्ली एनसीआर, लखनऊ, सिकंदराबाद और कोलकाता सहित 14 स्थानों पर छापे मारे गए थे जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए थे।

सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक थापर के अलावा रघुबीर कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार मंगल, तापसी महाजन और उनकी कपंनियों ऑयस्टर बिल्डवैल प्रा.लि., अवंता रियल्टी प्रा.लि. तथा झाबुआ पॉवर लि. के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी आशीष विनोद जोशी की शिकायत पर दर्ज किया गया था। थापर और अन्य आरोपियों पर 466.15 करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के लिए आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और जालसाजी में संलिप्तता का आरोप है। मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीम ने दिल्ली और एनसीआर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश), सिकंदराबाद (तेलंगाना) और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में 14 ठिकानों पर भी छापेमार कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *