December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी में भूकंप के झटके,जाने कितनी रही तीव्रता

मसूरी में भूकंप के झटके के बाद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

 मसूरी | कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. भूकंप की तीव्रता 4.0 रही. तीव्रता इतनी तेज थी कि डर की वजह से लोग घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई. दोपहर को 1.47 मिनट पर ये झटके लगे. फिलहाल कहीं से कोई नुकसान की खबर नहीं है। मसूरी में भूकंप के झटके के बाद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

दोपहर को अचानक आये भूकंप से वह बुरी तरह के डर गए| घर में रखा सामान अचानक हिलने लगे वही सभी लोगो घरो से बाहर निकल गए। वही हाल में ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को भूकंप की पूर्व चेतावनी देने वाला मोबाइल एप की शुरुआत की है और ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है ।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप को रूड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने विकसित किया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। परन्तु उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप् की लोगो को जानकारी नही है ऐसे में व्यापक स्तर पर इसका प्रचार प्रसार किया जाना चाहिये।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]