November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

नई दिल्ली| दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह करीब पौने 10 बजे के करीब आया। दिल्ली-एनसीआर में लोगों को करीब 15-20 सेकंड तक धरती में कंपन महसूस हुआ। कंपन महसूस करने के बाद लोग घरों के बाहर निकल आए, लेकिन तब तक सब सामान्य हो गया था।

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में था। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई जगहों पर लोग घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। जम्मू के कई जिलों में भी लोगों को धरती में कंपन महसूस हुआ। इसी तरह कश्मीर घाटी में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस किए गए।