गुच्चू पानी में ई-रिक्शा चालक की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
देहरादून। प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट गुच्चू पानी में मंगलवार को एक युवक की हत्या हो गई। युवक ई-रिक्शा चलाता था। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि युवक सोमवार से लापता था।
युवक की पहचान मोहसिन निवासी मेंहुवाला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को तीन युवक मोहसिन की ई-रिक्शा बुक कर अपने साथ ले गए थे। मोहसिन की ई-रिक्शा गुच्चू पानी तिराहे पर खड़ी हुई थी। परिजन ही उसे ढूंढते हुए शव तक पहुंचे थे।
मोहसिन के सिर पर चोट के निशान हैं। शव के आस-पास खाने पीने की चीजें भी पड़ी हुई थीं। शराब की बोतल भी वहीं पर रखी मिली। हत्या किसी पत्थर से वार कर की गई है। मोहसिन का शव भी झाड़ियों के पास पत्थरों में पड़ा मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।