December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

द्वाराहाट: यहां तेंदुए ने तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला, एक हायर सेंटर रेफर

आखिर मारा गया नरभक्षी गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

अल्मोड़ा: भौंरा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार देर शाम भौंरा गांव में पाइपलाइन ठीक कर रहे तीन लोगों पर तेंदुआ झपट पड़ा। इसमें दो महिलाएं भी शामिल थी। गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां एक का इलाज चल रहा है जबकि दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

सोमवार देर शाम भौंरा निवासी बचुली देवी, पुष्पा देवी और उनका 28 वर्षीय बेटा सुमित गांव में ही पाइपलाइन ठीक कर रहे थे। अचानक तेंदुए ने तीनों पर हमला बोल दिया। लोगों के चीखने-चिल्लाने के कारण तेंदुआ वहां से भाग गया लेकिन तब तक वह तीनों को घायल कर चुका था। सामाजिक कार्यकर्ता नारायण रावत और स्थानीय लोग तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट ले गए। बचुली देवी और सुमित कुमार को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता नारायण रावत ने बताया कि छह महीने से वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग कर रहे थे लेकिन किसी ने नहीं सुनी। पीड़ित परिवार को तुरंत मुआवजा दिया जाना चाहिए। गांव में पिंजरा नहीं लगाया तो रेंज कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

क्षेत्र में कब-कब हुआ तेंदुए का आतंक
-एक साल पहले मार्निंग वाक पर निकले एक युवक पर तेंदुआ झपटा।
-2021 में देव रम की बकरी को तेंदुआ गोठ से उठा ले गया।
-2022 में कोटिला निवासी पान सिंह के मुर्गी बाड़े में कई मुर्गियों को निवाला बनाया।
-2022 में मल्ली में हंसी देवी की बकरी को गोशाला तोड़कर तेंदुए ने मार डाला।
-इसी वर्ष घर के बाहर खाना बना रहे परिवार पर झपटने का प्रयास, छोटी बालिका बालबाल बची।

भौंरा गांव में तेंदुए के हमले की सूचना मिली है। वहां वन विभाग की टीम भेज दी गई है और सोमवार सुबह तक पिंजरे भी गांव में पहुंच जाएंगे। तेंदुओं का आतंक बढ़ रहा है। गांव में विभाग की टीम गश्त भी करेगी।– महातिम यादव, डीएफओ अल्मोड़ा