धर्मनगरी हरिद्वार में हुए कुंभ मेले के दौरान कोविड टेस्ट घोटाले के मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार
कुंभ मेले के दौरान कोविड टेस्ट घोटाले के मुख्य आरोपी हुए गिरफ्तार
हरिद्वार| एसआईटी ने अब फरार चल रहे दोनों आरोपियों को शरत पंत और मल्लिका पंत को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मैक्स कॉरपोरेट सोसायटी के पार्टनर दोनों पति पत्नी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी दम्पत्ति कई महीनों से फरार चल रहे थे और उनके पकडे जाने पे एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली । हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान कोरोना जांच के संबंध में घोटाले का पर्दाफाश हुआ था, जिसके बाद से यह मामला लगातार सुर्खियों में रहा। जून के महीने में कोतवाली हरिद्वार में इस मामले में केस दर्ज करवाया गया था। हाईकोर्ट में लगातार मामले की सुनवाई हो रही है और इस मामले की पूरी जांच एसआईटी कर रही है।