आईटीआई कि परीक्षाओं के दौरान स्कूल प्रबंधन की गलती से 50 से 60 छात्रों को परीक्षा से रहना पड़ा वँचित
रुड़की| आपको बता दे कि आज सुबह 9 बजे रुड़की हरिद्वार रोड पर स्तिथ नॉर्थ इंडिया कॉलेज में रुड़की क्षेत्र के कई आईटीआई कालिजों का सेंटर लगाया गया था जहाँ थ्योरी का एग्जाम होना था। पर छात्रों ने बताया कि उन्हें कॉलेज में यह कह कर प्रवेश नही दिया गया कि वह लेट हो चुके है, जबकि छात्रों का आरोप है कि वह परीक्षा पत्र में लिखे हुए समय के अनुसार यानि पौने नो बजे ही सेंटर पर पहुंच गए थे।
छात्रों का यह भी आरोप है कि कॉलेज में कोई भी जिम्मेदार फेकल्टी मौजूद नही है और उनको जानबूझकर कर परीक्षा से वंचित रखने का काम किया गया है। जिससे उनके दो साल का नुकसान हो जाएगा। वही स्कूल में मौजूद क्लर्क से जब इस सम्बंध में जानकारी लेनी चाही तो उसका कहना है कि छात्र परीक्षा समय से लेट आये जिस कारण उन्हें परीक्षा में नही बैठने दिया गया।