एडीबी से पेयजल मंत्री नाराज
देहरादून | मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पेयजल विभाग की समीक्षा बैठक की । साथ ही बैठक में पेयजल विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एडीबी द्वारा 31 शहरों में बिछाई गई पेयजल लाइनों की समीक्षा की गई।
आपको बता दे कि एडीबी के काम पूरे ना होने से पेयजल मंत्री नाराज है , उन्होंने ने कहा कि कामों को 2017 तक पूरा करने का टाइम बांड था। इसके बावजूद भी एडीबी ने कई शहरों में अभी तक कोई काम पूरा नही किया उन्होंने कहा कि बजट के अभाव में कई शहरों में पेयजल पाइप लाइन के काम अधूरे है । विभागीय मंत्री ने साल के भीतर सभी कामों को पूरा करने के निर्देश भी दिये।
देहरादून शहर की 47 किमी पाइप लाइन के लिए 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]