September 1, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बिन पानी सब सून – उत्तराखंड में गहराता पेयजल का संकट

देहरादून में अनियोजित विकास और तेजी से बढ़ती आबादी ने पेयजल संकट की स्थिति पैदा कर दी है। देखिये ये विशेष रिपोर्ट।

#भूजल #पेयजल #पेयजलसंकट #देहरादून #पानी #groundwater #groundwaterlevel #भूजलस्तर

💧 उत्तराखंड में गहराने लगा पेयजल का संकट

💧 गर्मी की मार से दून में सूख रही जलधार

💧 दून में भूजल स्तर करीब तीन मीटर तक गिरा

💧 पानी को तरस रहे कई इलाके

देहरादून में अनियोजित विकास और तेजी से बढ़ती आबादी ने पेयजल संकट की स्थिति पैदा कर दी है। शहर में ग्रीष्मकाल में अक्सर कई इलाके पानी को तरसते हैं। भूजल का अत्यधिक दोहन होने और बारिश की कमी के कारण जल स्रोत रीचार्ज न होने के कारण जल संस्थान की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं। शहर की वर्तमान में आबादी 10 लाख से अधिक है। जबकि पेयजल संसाधनों में नाम मात्र का इजाफा हुआ है। देखिये ये विशेष रिपोर्ट।