December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | डॉ. निशंक ने कृषि कानूनों को पूरी तरह किसानों के हित में बताया।

डॉ. निशंक ने कहा कि विपक्षी दल अपने राजनीतिक लाभ के लिए किसानों को भ्रमित कर रहे हैं।

 

 

हरिद्वार | कृषि कानूनों से नाराज किसानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से सभी नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र में पत्रकार वार्ता कर कृषि कानूनों के प्रावधानों को जनता के समक्ष रखने के निर्देश दिए गए हैं।

जिसके बाद कई स्थानों पर बीजेपी नेता प्रेस वार्ता कर सरकार का पक्ष रख रहे हैं। हरिद्वार के सांसद और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल “निशंक” ने भी हरिद्वार पहुंचकर प्रेस वार्ता की। जगजीतपुर स्थित बीजेपी जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान डॉ. निशंक ने कृषि कानून संबंधी कई प्रावधानों का जिक्र किया और कृषि कानूनों को पूरी तरह किसानों के हित में बताया।

डॉ. निशंक ने कहा कि विपक्षी दल अपने राजनीतिक लाभ के लिए किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। कांग्रेस ने भी 2019 के चुनावों में अपने मेनिफेस्टो में इन्हीं कृषि प्रावधानों का जिक्र किया था लेकिन अब कांग्रेस किसानों और जनता को गुमराह कर रही है। कांग्रेस को किसानों से माफी मांगने चाहिए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि नए कृषि कानूनों के तहत मंडी और एमएसपी को समाप्त नहीं किया जा रहा है बल्कि यह कानून किसानों को और भी सशक्त बनाने के लिए है।