February 6, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

प्रेमनगर में हुए डबल मर्डर केस का खुलासा

देहरादून पुलिस ने प्रेमनगर में हुए डबल मर्डर का खुलासा किया है ।

देहरादून | देहरादून पुलिस ने प्रेमनगर में हुए डबल मर्डर का खुलासा किया है । पुलिस ने 72 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद घटना का खुलासा किया है । हत्या के आरोपी आदित्य को गिरफ्तार किया गया । एसएसपी देहरादून जनमेजय खंडूरी ने बताया की आरोपी ने
नौकरी की चाह में डबल मर्डर किया है ।

आरोपी ने यूट्यूब से मर्डर करना सीखा था । मर्डर के पीछे रोजगार यानि नौकरी हासिल करना बड़ी वजह बना । इतना ही नही मृतका यानि मकान मालकिन उन्नति शर्मा पर नजर पडने के कारण ही आरोपी ने सुबूत मिटाने की दिशा में मकान मालिकन को भी मौत के घाट उतारा दिया था।  आरोपी इस कोठी में नौकरी करना चाहता था। लेकिन मौजूदा घरेलू नौकर राजकुमार थापा के कारण उसे नौकरी नही मिल पा रही थी। घटना के दिन आरोपी सिर्फ घरेलू नौकर राजकुमार थापा को ठिकाने लगाना चाहता था लेकिन उन्नति शर्मा की उस पर नजर पड गई। आरोपी पहले भी उसी मकान में नौकरी मांगने के सिलसिले से आ चुका था। लिहाजा डर में उसने उन्नति शर्मा पर भी वार कर मौत के घाट उतार दिया है। बताते चले कि29 सितंबर को प्रेमनगर के धोलास क्षेत्र में डबल मर्डर हुआ था । 20 वर्षीय आरोपी आदित्य खाडववाला गढ़ी कैंट का रहने वाला है ।