लैंसडाउन में डॉप्लर रडार का रास्ता साफ़
देहरादून: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी उत्तराखंड के लिए नई-नई सौगात लेकर आते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर उत्तराखंड के लिए पहल की है। आपको बता दें कि पौड़ी जिले के लैंसडाउन क्षेत्र में डॉप्लर रडार लगनी है जिससे कि मौसम का पूर्व अनुमान लगाया जा सके। लेकिन कुछ समय से चर्चा बनी हुई थी कि उत्तराखंड में यह रडार ना लगकर किसी अन्य प्रदेश में स्थानांतरित हो सकता है।
मामला राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के संज्ञान में आया तो उन्होंने पहल करते हुए केंद्र सरकार के विभागों से संपर्क किया। बलूनी ने इस सन्दर्भ में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह से बात कर कर प्रदेश में मौसम के पूर्वानुमान को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि डॉप्लर रडार उत्तराखंड में बेहद जरूरी है।
इस चर्चा के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा संपदा मंत्रालय से रडार की स्थापना के लिए एनओसी जारी करने पर सहमति जताई है। इस संदर्भ में जल्द ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे और राज्य में लैंसडाउन के अलावा सुरकंडा और मुक्तेश्वर में भी डॉप्लर राडार की स्थापना की जाएगी।