December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

एक लाख से अधिक कैश ले जाने पर सुरक्षा देगी देहरादून पुलिस

अगर अब आप कहीं भी एक लाख से ज्यादा कैश एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे हैं, तो पुलिस आपको सुरक्षा देगी। लेकिन इसके लिए आपको अनिवार्य रूप से पुलिस को सूचित करना होगा।

 

देहरादून: हाल ही में हरिद्वार में हुई शराब कारोबारी के साथ लूट के बाद देहरादून पुलिस भी अलर्ट हो गई है। अगर अब आप कहीं भी एक लाख से ज्यादा कैश एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे हैं, तो पुलिस आपको सुरक्षा देगी। लेकिन इसके लिए आपको अनिवार्य रूप से पुलिस को सूचित करना होगा।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट | 1391 मरीज़ों के साथ राज्य में कुल संख्या 34407 हुई

कैश एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की सूचना अब आपको अपने निकट पुलिस स्टेशन पर देनी होगी ताकि किसी भी तरह की लूटपाट से बचा जा सकेगा। साथ ही यदि किसी व्यक्ति को कैश ले जाने के लिए पुलिस की सिक्योरटी की आवश्यकता होगी तो वो भी पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।

अभिभावकों के लिए आवश्यक सूचना – नहीं खुलेंगे स्कूल 21 सितम्बर से

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया की इस सन्दर्भ में सभी थाने चौकियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस की कोशिश है की कैश लूटने जैसी घटनाओं को पहले ही रोका जा सके। इसके लिए सभी थाना-चौकियों को कहा गया है की कैश लाने और ले जाने वालों की सूचना वो अपने पास रखें और लोगों को सिक्योरिटी की आवश्यकता हो तो वो भी तुरंत दी जाए।