December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

डॉक्टर्स मनाएंगे कल काला दिवस

देहरादून: देश भर में डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों पर हो रहे हमलों, व अभद्र व्यवहार के विरोध में गुरूवार को सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी कला दिवस मनाएंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के राष्ट्रीय आह्वान पर आईएमए से जुडे़ डॉक्टर आज रात्रि 9:00 बजे शेरोन में व अस्पतालों में कैंडल जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।

आपको बता दें कि आज केन्द्र सरकार भी स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ होने वाले हमलों और उत्पीड़न को रोकने के लिए अध्यादेश लेकर आई है। इस अध्यादेश के के चलते, यदि कोई व्यक्ति मेडिकल कर्मचारियों के साथ हिंसा करने का दोषी पाया जाता है तो उसे 6 महीने से 7 साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही इस अध्यादेश में दो लाख रुपए तक आर्थिक दंड देने का भी प्रावधान किया गया है।