December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं: मोदी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत राज्य की नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 59 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील की है कि वे बुधवार को हो रहे मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत राज्य की नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के चौथे दौर का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है।