Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | कोरोना पर डीएम की प्रेस वार्ता; दी योजनाओं की जानकारी

1 min read
हरिद्वार में होगी अगले सप्ताह तक आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए मोबाइल लैब स्थापित।

 

हरिद्वार | हरिद्वार में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए बड़े स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने मेला नियंत्रण भवन में पत्रकार वार्ता कर कोरोना को रोकने के लिए उनके द्वारा बनाई गई कई योजनाओं की जानकारी दी।

हरिद्वार डीएम की प्रेस वार्ता | क्या कहा जिलाधिकारी ने

इस दौरान जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि टेस्टिंग लैब न होने की वजह से जिले में प्रॉपर टेस्टिंग नहीं हो पा रही है, हरिद्वार में फ़िलहाल एंटीजन टेस्ट करने की व्यवस्था है इसलिए अगले सप्ताह तक आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए मोबाइल लैब भी यहाँ स्थापित हो जाएगी।

कुम्भ कार्यों के लिए गंग नहर हुई बंद; साफ-सफाई और मरम्मत के कार्य शुरू

वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल में विशेष कोविड सेंटर बनाया गया है, अन्य महिलाओ और बच्चो के लिए हरिद्वार में निजी होटल में पिंक कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसमे डॉक्टर, नर्स और सिक्योरिटी गार्ड तक के लिए महिला स्टाफ की तैनाती की गई है। आवश्यकता के अनुसार इन सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

शारदीय नवरात्र में माँ मनसा के मंदिर में यूँ मची है धूम