हरिद्वार | धूल-मिट्टी पर ज़िलाधिकारी का रुख़ सख्त, पीसीबी को दी ज़िम्मेदारी
हरिद्वार | जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरिद्वार की जनता को धूल-मिट्टी से निजात दिलाने के लिए सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने धूल-मिट्टी के लिए जिम्मेदार विभाग को नोटिस जारी करने का निर्देश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिया है। इतना ही नहीं नोटिस के बावजूद भी यदि सड़कों पर धूल-मिट्टी की शिकायत मिलने पर उन्होंने संबंधित विभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी भी दी है।
धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों नेशनल हाईवे, यूपीसीएल द्वारा भूमिगत बिजली की तारें, गैस पाइपलाइन, सीवेज आदि कई निर्माण कार्य एक साथ चल रहे हैं जिसकी वजह से पूरा शहर की सड़कें खुदी हुई हैं। सड़कें खुदी होने से हरिद्वार के लोगों को धूल मिट्टी से बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसको लेकर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सख्त कदम उठाए हैं।
उन्होंने पीसीबी के माध्यम से संबंधित विभाग को पानी का छिड़काव करने का नोटिस जारी करने का आदेश दिया है ताकि हरिद्वार की जनता को थोड़ी राहत मिल सके। वही उन्होंने ये भी कहा है कि नोटिस के बाद भी यदि संबंधित विभाग द्वारा पानी का छिड़काव नहीं किया जाता तो उस विभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।