November 13, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

डीएम ने स्मार्ट सिटी वर्क को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

देहरादून शहर में लंबे वक्त से अधर में लटका स्मार्ट सिटी का कार्य जल्द होगा पूरा

देहरादून | जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने देहरादून शहर में लंबे वक्त से अधर में लटके स्मार्ट सिटी के कार्यो का औचक निरीक्षण किया | इस दौरान डीएम ने ज़िम्मेदार अधिकारियों को कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए |

बताते चले कि 2 दिन पहले ही डीएम देहरादून को स्मार्ट सिटी का चार्ज भी सौंपा गया है और जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी के कार्यो को अपनी प्राथमिकताओं पर रखा है | चार्ज संभालने के पहले ही हफ्ते में डीएम ने स्मार्ट सिटी के तहत शहर में चल रहे कार्यो का जायज़ा लिया और जल्द ही कार्य को ख़त्म करने के निर्देश दिए | इस से पहले स्मार्ट सिटी का कार्य देहरादून के पूर्व डीएम आशीष श्रीवास्तव ने संभाला हुआ था |

डीएम राजेश कुमार ने कहा कि स्मार्ट के अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्य करने के निर्देश दिए है | साथ ही अभी तक हुए कार्यो की समीक्षा की गई है सभी अधिकारियों को कहा गया है कि कार्यदाई संस्थाओं से समन्वय बनाये जल्द ही कार्यो को पूरा किया जाएगा |