February 6, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

खण्ड विकास अधिकारी के खिलाफ दिव्यांगों ने खोला मोर्चा

दिव्यांग समिति ने प्रधानमंत्री आवास योजना से दिव्यांग का नाम काटे जाने और सरकार द्वारा विकलांगों को पेंशन ना दी जाने के विरोध में नारसन ब्लॉक के सामने किया धरना प्रदर्शन।

 मंगलौर| प्रधानमंत्री आवास योजना से दिव्यांग का नाम काटे जाने और सरकार द्वारा विकलांगों को पेंशन ना दी जाने के विरोध में दिव्यांग समिति ने नारसन ब्लॉक के सामने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर दिव्यांगों का शोषण किए जाने का आरोप लगाया और कहा कि पिछले 5 महीने से सरकार ने दिव्यांग को कोई पेंशन नहीं दी है।

बीडीओ द्वारा दिव्यांग का प्रधानमंत्री आवास योजना से नाम काट दिया गया है। कच्चे घरों में रहने को मजबूर दिव्यांग का अधिकारी कोई सुध नही ले रहे है ऐसी स्थिति में दिव्यांग खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। वहीं दिव्यांग के धरने पर पहुंचे कांग्रेस से मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि सरकार केवल जनता को लूटने का काम कर रही है रोजगार के नाम पर केवल जनता का शोषण किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसके माध्यम से नगरों में रहने वाले निर्धन लोगों को उनकी क्रयशक्ति के अनुकूल घर प्रदान किये जाते है। लेकिन नारसन ब्लॉक के बीडीओ द्वारा दिव्यांग का प्रधानमंत्री आवास योजना से नाम काट दिया गया है। जिससे दिव्यांग परेशान है लेकिन कोई भी अधिकारी उसकी सुध लेने को तैयार नही है।