Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जिलाधिकारी पौड़ी ने लालटेन के सहारे किया विकास कार्यो का निरीक्षण।

जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने कल अपने भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम जारी रखते हुए देर रात्रि ग्राम सभा असगढ़ पहुंचे। जहां उन्होने उपस्थित अधिकारी एवं ग्रामीण की मौजूदगी में लालटेन के सहारे विकास कार्यो का निरीक्षण किया।

पौड़ी| जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने कल अपने भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम जारी रखते हुए देर रात्रि ग्राम सभा असगढ़ पहुंचे। जहां उन्होने उपस्थित अधिकारी एवं ग्रामीण की मौजूदगी में लालटेन के सहारे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। ग्रामीण जिलाधिकारी को अपने मध्य पाकर उत्साहित दिखे और जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए गांव आगमन पर आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने गांव में हुए बेहतर कार्य पर ग्रामीणों की तारीफ करते हुए कहा कि अन्य गांव के ग्रामीणों को भी इसी तहर विकास कार्यो में अपनी सहभागिता बनाये रखनी चाहिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक कर ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। असगड़ गांव में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ देर रात को लगभग 02 घंटे से ऊपर जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने लालटेन के माध्यम से गांव में बने वर्मी कम्पोस्ट, सामुदायिक शौचालय तथा रास्तों का जायजा भी लिया। उन्होंने गांव में बेहतर कार्य होने पर ग्रामीणों की तारीफ कर कहा कि अन्य ग्रामीणों को भी इसी तरह अपने-अपने गांव में विकास कार्य करना चाहिए। जिससे गांव की एक अलग पहचान बन सकेगी। इस दौरान उन्होंने गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगे नलों का निरीक्षण भी किया।