December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पर्वर्तीय क्षेत्रों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में रहेगी 2016 से पहले की स्थिति

शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में 2016 से पहले की स्थिति रहेगी।

 

 

बड़ी ख़बर | पर्वर्तीय क्षेत्रों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में 2016 से पहले वाली स्थिति रहेगी। इसके लिए शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने आदेश बुधवार को जारी कर दिये है कि लंबे समय से विकास प्राधिकरण की वजह से पर्वर्तीय क्षेत्रों की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

TOP STORY | तीरथ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक, ये रहे एहम फैसले

ऐसे में शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में 2016 से पहले की स्थिति रहेगी। 2016 से पहले के प्राधिकरण क्षेत्रो को छोड़कर नए शामिल किए गए क्षेत्रो में मानचित्र स्वीकृति अग्रिम आदेशों तक स्थगित रहेगी ।

बड़ी खबर | कोटद्वार को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]