Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार: जिला शिक्षा समीति की बैठक में कई अहम् प्रस्ताव पास

जिला शिक्षा अधिकारी ब्रहमपाल सैनी ने कहा कि सरकार और हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार ही स्कूल फीस ली जाएगी, इन आदेशों के विपरीत मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
हरिद्वार: हरिद्वार जिला पंचायत कार्यालय में जिला शिक्षा समिति की बैठक की गई। चार साल बाद हुई इस बैठक में सरकारी स्कूलों में मिड डे मील, सभी छात्रों के बैंक अकॉउंट खोलने, सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में 25 प्रतिशत बीपीएल परिवारों के एडमिशन समेत लॉक डाउन के कारण चार महीने की फीस माफ़ी समेत कई प्रस्ताव पास किये गए।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष राव अफाक अली ने कहा कि लॉक डाउन में सभी ऑनलाइन पढाई कराने वाले स्कूलों को चार महीने की फीस माफ़ करनी चाहिए व अभिभावकों से ट्यूशन फीस के नाम पर केवल एक तिहाई फीस ही ली जाय।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ब्रहमपाल सैनी ने कहा कि सरकार और हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार ही स्कूल फीस ली जाएगी, इन आदेशों के विपरीत मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।