September 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

दीवाली के बाद भी रहेगी पौड़ी में रौनक – मेगा एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल नज़दीक

दीपावली के बाद भी गुलजार रहेगी नयार घाटी। जिलाधिकारी की महत्वकांक्षी योजना में शुमार है मेगा इवेंट।

पौड़ी | जिले की नयार घाटी नवंबर माह के दूसरे पखवाड़े में मेगा एडवेंचर स्पोर्स्ट्स फेस्टिवल से गुलजार रहेगी। जिला प्रशासन ने फेस्टिवल के आयोजन को लेकर तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरु कर दिया है।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मेगा एडवेंचर स्पोर्स्ट्स फेस्टीवल के तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। डीएम गर्ब्याल ने कहा कि पहली बार जिले में बड़े स्तर पर साहसिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में निरंतरता बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। डीएम ने पर्यटन, मत्स्य सहित अन्य विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

[sp_wpcarousel id=”9875″]

सोमवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मेगा एडवेंचर स्पोर्स्ट्स फेस्टीवल के आयोजन की तैयारी बैठक ली। इस मौके पर डीएम गर्ब्याल ने बताया कि जिले की नयार घाटी में 19 नवंबर से 22 नवंबर तक मेगा एडवेंचर स्पोर्स्ट्स फेस्टीवल का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में एयरो स्पोर्स्ट्स, एंगलिंग, माउंटेन बाइकिंग, स्विमिंग, क्याकिंग सहित अनेक साहसिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पैराग्लाडिंग के लिए पहली बार स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फेस्टीवल के लिए जल्द ही 8 से 10 स्थानीय पैरा ग्लाईडर मिल जाएंगे। डीएम गर्ब्याल ने होटल एसोसिएशन लैंसडाउन के पदाधिकारियों को आयोजन में सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आयोजन में हरसंभव मदद का भरोसा दिया। हासा के सचिव विनय सिंह व एडवेंचर लीजेंड मनीष जोशी ने बताया कि पैराग्लाडिंग, माउंटेन बाइकिंग के लिए रुट तय कर लिए गए हैं। आयोजन में करीब 100 विशेषज्ञ आएंगे। कहा कि सतपुली में नयार नदी किनारे 50 टेंटों की एक कालोनी सहित स्टे के लिए होटल एसोसिएशन लैंसडौन से समन्वय किया जाएगा।

बैठक का संचालन जिला साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर सीडीओ आशीष भट्टगाई, एपीडी सुनील कुमार, सीटीओ लखेंद्र गौं‌थियाल, प्रभारी मत्स्य निरीक्षक अभिषेक मिश्रा, अजय कंडारी, राजेंद्र शाह, अजय शंकर ढौंडियाल, अनिरुद्ध सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *