December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भगवानपुर विधायक और पत्रकार के बीच तूल पकड़ता विवाद

भगवानपुर विधायक ममता राकेश और भगवानपुर के ही एक पत्रिका के सम्पादक के बीच छिड़ा विवाद अब तूल पकड़ने लगा है।

भगवानपुर | भगवानपुर विधायक ममता राकेश और भगवानपुर के ही एक पत्रिका के सम्पादक के बीच छिड़ा विवाद अब तूल पकड़ने लगा है।

भगवानपुर निवासी सुनील शर्मा, जो एक पत्रिका के संपादक है, का आरोप है कि विधायक के पुत्र अभिषेक राकेश द्वारा उनकी वीडियो बनाने पर उनके साथ मारपीट की गई। इस सन्दर्भ में सुनील शर्मा ने एक तहरीर भी भगवानपुर थाने में दी है।

हालांकि दूसरी और विधायक ममता राकेश का कहना है कि सुनील शर्मा कोई पत्रकार ही नहीं हैं बल्कि एक दलाल है जो समय-समय पर लोगों को विभिन्न रूप से ब्लैकमेल करते हैं। उनका आरोप है कि सुनील शर्मा योजना के तहत उनके पुत्र को भी ब्लैकमेल करना चाहता है जबकि उसने उनके पुत्र के साथ अभद्र व्यवहार किया है और इस सन्दर्भ में उन्होंने थाने में तहरीर भी दी हुई है।

वहीं पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बचती हुई नज़र आ रही है।