उत्तराखंड में भी आफत की बारिश
देहरादून। उत्तराखंड पहुंचे मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने अब आफत का रूप ले लिया है। जगह-जगह सड़कें बंद हो गई हैं। पिथौरागढ़ में चीन सीमा से लगे करीब 80 गांव अलग थलग पड़ गए हैं।
13 जून से उत्तराखंड पहुंचे मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने अब आफत का रूप ले लिया है। जगह-जगह सड़कें बंद हो गई हैं। गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदियों और नालों में पानी बढ़ने से लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए उत्तराखंड पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, चंपावत जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी के साथ ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
लगातार बारिश से बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह भूस्खलन होने से बंद है। ऋषिकेश सहित कई स्थानों पर बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। घरों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे हैं। इधर, मौसम विभाग ने आज से सोमवार 22 जून तक के लिए प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम के मिजाज को देखते हुए सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरुगेशन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।