दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, पीएम मोदी ने जताया शोक
नई दिल्ली । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। दिलीप कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और कहा कि उनका निधन सांस्कृतिक दुनिया के लिए बहुत बड़ी क्षति है। हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा। वह अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे, जिसके कारण पीढ़ियों के दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
दिलीप कुमार के निधन की पुष्टि उनका इलाज कर रहे डॉ.जलील पारकर ने दी और कहा कि लंबी बीमारी के कारण सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया है। कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘भारी मन और बेहद दु:ख के साथ, मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि कुछ मिनट पहले हमारे प्यारे दिलीप साहब का निधन हो गया। हम अल्लाह के बंदे हैं और हमें उनके पास ही लौटकर जाना होता है। अभिनेता को पिछले 1 महीने में कई बार अस्पताल में भर्ती कराया था।
हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और अपने 5 दशक लंबे कॅरियर में ‘मुगल-ए-आजम, ‘देवदास, ‘नया दौर तथा ‘राम और श्याम जैसी अनेक हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला में नजर आए थे।
[epic_carousel_3 number_item=”4″ enable_autoplay=”true” include_category=”2044,74″]
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″