धामी ने मुख्यमंत्री आवास में किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण कर प्रदेश वासियों को शुभकामनाए दी
देहरादून | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण कर प्रदेश वासियों को शुभकामनाए दी । इस मौके पर उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैन्य व अर्धसैन्य बलों के शहीद जवानों को नमन किया |
इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। इसके बाद मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ‘हमारा संकल्प-एक दौड़ देश के नाम’ कार्यक्रम का फ्लैग ऑफ करेंगे | इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्धन, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।