December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

टनकपुर से अयोध्या के लिए ट्रेन चलेगी: धामी

उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है।

टनकपुर से अयोध्या के लिए ट्रेन चलेगी: धामीदेहरादून | उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के कारण राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया।उन्होंने कहा कि टनकपुर से हर शहर के लिए ट्रेन चल रही है। हमारी मांग की है कि आने वाले समय में टनकपुर से अयोध्या के लिए भी ट्रेन चलाई जाए, जिससे यहां से सीधे अयोध्या के दर्शन के लिए जाया जा सके।

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को मोदी फैक्टर का बड़ा लाभ मिला था और इस बार भी माना जा रहा है, कि प्रधानमंत्री के नाम से ही भाजपा का बेड़ा पार होगा।

उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। दरअसल, साल 2000 में उत्तराखंड की स्थापना के बाद कोई भी पार्टी यहां पर लगातार दूसरी बार चुनाव नहीं जीत सकी है। हालांकि पुष्कर सिंह धामी का दावा है कि इस बार भाजपा इस ट्रेंड को समाप्त करेगी।

बता दें कि उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और 14 फरवरी को मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं, जबकि 10 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित होंगे।