January 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार, कुम्भ की तैयारियों का लिया जायज़ा

डीजीपी हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंचकर परिवार सहित गंगा आरती में हुए शामिल।

 

हरिद्वार | उत्तराखंड के नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार मंगलवार को हरिद्वार दौरे पर रहे। पदभार संभालने के बाद डीजीपी ने हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ मेले की तैयारियों की समीक्षा की और जिला पुलिस को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उसके बाद डीजीपी हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंचकर परिवार सहित गंगा आरती में शामिल हुए। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि आज डीजीपी के रूप में पहले दिन उन्होंने परिवार सहित मां गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की है।

आगामी कुंभ मेले की तैयारियों पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कुंभ का स्वरूप जैसा भी होगा पुलिस हर तरह से सकुशल कुंभ मेला संपन्न कराने के लिए तैयार है। इसके साथ ही अशोक कुमार ने थाना और कोतवाली प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है जिनके थानों में पीड़ित की शिकायत दर्ज करने में कोताही बरती जाती है शिकायत दर्ज ना करने वाले पुलिस कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।