December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार एक दिन के पौड़ी दौरे पर

पहाड़ों पर बढ़ते अपराध को  रोकने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए गए।

 

पौड़ी | उत्तराखण्ड के डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार एक दिन के लिए पौड़ी दौरे पर रहे इस दौरान डीजी अशोक कुमार ने पौड़ी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिका पी रेणुका समेत जिले के सीओ और थाना प्रभारियों के साथ एक बैठक की जिस में पहाड़ो पर अपराध की समीक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया।

पहाड़ों पर बढ़ते अपराध को रोकने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए गए जिसमे महिला अपराध, स्मैक तस्करी और साइबर अपराधों पर समीक्षा को गई। डीजी अशोक कुमार ने इस बैठक के दौरान कहा की पहाड़ो में नशे की प्रवर्ती लगातार बढ़ रही है जिसकी चपेट में युवा फंस रहे हैं। ऐसे में स्माक तस्करों की धरपकड़ को लेकर पैट्रोलिंग बढाने और छापेमारी अभियान और चेकिंग अभियान में तेज़ी लाने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए गए।

डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस की जिस प्रकार का मित्रता स्वरूप जनता ने लॉक डाउन के दौरान देखा है और जनता की नजरों में भी पुलिस को लेकर एक बेहतर छवि बनी है उसे बरकार रखा जाए और सिर्फ अपराधियो पर ही सख्ती दिखाई जाए।

ट्रैफिक नियमो का पाठ ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को शालीनता से समझाए जाए वहीं साइबर क्राइम को बढ़ने से भी रोका जाए जिससे जनता को धोखाधड़ी से बचाया जा सके।

अशोक कुमार ने एसएसपी पौड़ी को हर सप्ताह में अपना दो दिन का कैम्प श्रीनगर क्षेत्र में लगाने को कहा है जिससे श्रीनगर की कानून व्यवस्था और चौकस हो सके और जनता की समस्याओं का निपटारा सप्ताह के दो दिनों में ही हो सके और श्रीनगर में ही साइबर सेल खोलने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिका को दिए हैं।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]