अब भक्तजन कर सकेंगे माँ मनसा चरण पादुका स्थल के सुलभ दर्शन
हरिद्वार | हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है, यहां आने वाले श्रद्धालु अब माँ मनसा देवी के चरण पादुका स्थल के सुलभ रूप से दर्शन कर सकेंगे। यहां के मायापुर स्थित चरण पादुका स्थल को सजाया और संवारा गया है, जिससे ऐसे श्रद्धालु जो बुजुर्ग, निःशक्त और दिव्यांग हैं और माँ मनसा देवी की पैदल यात्रा नही कर सकते, वे यहीं चरण पादुका स्थल पर माँ मनसा देवी का आशीर्वाद ले सकेंगे।
मनसा देवी ट्रस्ट की ओर से इस स्थल को भव्य रूप से विकसित किया गया है। नवरात्रि में विशेष पूजा और मनसा देवी की भव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह धार्मिक स्थल विकसित हो चुका है।
निरंजनी अखाड़े के सचिव व मनसादेवी ट्रस्ट के अध्यक्ष के अनुसार अब हरिद्वार आने वाले सभी श्रद्धालु यहां दर्शन कर सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे।