पितृ अमावस्या पर बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु, किया पितृगणों को विदा
हरिद्वार: सोलह दिनों से चल रहे पितृ और श्राद्ध पक्ष आज से समाप्त हो गए हैं। पितृ अमावस्या के मौके पर श्राद्ध पक्ष के आखिरी दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच पितृगणों को विदा किया। हालांकि कोरोना के चलते इस बार यहां नारायणी शिला मंदिर पूरी तरह से बंद रहा।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट | प्रदेश में आज 1192 मामले, 11714 एक्टिव केस
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ यहां हर की पौड़ी और कुशावर्त घाट पर एकत्र हुई। हिन्दू धर्म में मान्यता है कि अगर पितृ पक्ष के इन दिनों में कोई अपने पितृगणों का श्राद्ध-तर्पण करने से चूक गया हो तो वो पितृ-अमावस्या के दिन श्राद्ध-तर्पण कर सकता है।
आज से पितृ अगले एक साल के लिए भू-लोक से विदा हो गये हैं और कल से मलमास माह का प्रारंभ हो रहा है। कोरोना के चलते धर्मनगरी में एहतियात के तौर पर नारायणी शिला मंदिर को बंद कर दिया गया था।