December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना विस्फोट के बावजूद मौतों का आंकड़ा काबू में

कोरोना संक्रमण के मामले पहले की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा

नई दिल्ली। भले ही देश में कोरोना बेलगाम तरीके से अपने पांव पसार रहा है, मगर तब भी बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि हमें सावधान रहने की जरूरत है।

देश में कोरोना के रोजाना संक्रमण के मामले पहले की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा होने के बावजूद मौतों के आंकड़े अभी नियंत्रण में हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी दो वजहें हो सकती हैं। पहला यह कि उपचार पहले की तुलना में बेहतर होने से मौतें कम हो रही हैं। दूसरे, वायरस भले ही संक्रामक ज्यादा हुआ हो लेकिन उसकी घातकता थोड़ी कम हुई है।

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत विद्या दत्त शर्मा ने खोला गढ़वाली रैबासा

दरअसल, देश में जब कोरोना की पहली लहर आई थी तो 13 सितंबर को अधिकतम 1,114 मौतें दर्ज की गई थी। तब रोजाना नए संक्रमण के मामले 94,372 थे। हालांकि, सितंबर में सर्वाधिक मामले 17 सितंबर को आए थे जब नए संक्रमण 97,894 दर्ज किए गए थे।

पहली लहर में इसे पीक माना गया था। कोरोना की दूसरी लहर में गुरुवार सुबह तक 24 घंटों में सर्वाधिक 2,00,739 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और मौतें भी सर्वाधिक 1038 दर्ज की गई हैं। अगर पिछली लहर से तुलना करें तो यह अपेक्षाकृत कम हैं। यदि कुल रोगियों के हिसाब से तुलना की जाए तो मौतों का आंकड़ा दो हजार से अधिक हो सकता था। लेकिन अभी यह पिछली बार हुई सर्वाधिक मौतों से भी कम है। इस तरह से देखा जाए तो कोरोना भले ही विकराल रूप से फैल रहा है, मगर मौत के मामले राहत देने वाले हैं।

विशेषज्ञों की मानें तो सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना के उपचार को लेकर आज चिकित्सकों के पास अनुभव है। इसका नतीजा यह है कि संक्रमण की लहर तीव्र होने के बावजूद, रोगी ज्यादा होने के बावजूद गंभीर रोगियों का बेहतर उपचार हो रहा है तथा इससे मौतें अपेक्षाकृत घटी हैं।

उत्तराखंड में कोरोना रोकथाम के लिए नई गाइडलाइन जारी

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]