January 10, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चीन के खिलाफ आक्रोश, हरिद्वार में प्रदर्शन

धर्मनगरी हरिद्वार के मालवीय घाट पर स्थानीय लोगो ने माँ गंगा में पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति की कामना की।

चीन के खिलाफ आक्रोश, हरिद्वार में प्रदर्शनहरिद्वार: एलएसी पर 20 सैनिकों के शहीद हो जाने से पूरा देश आक्रोशित है। धर्मनगरी हरिद्वार के मालवीय घाट पर स्थानीय लोगो ने माँ गंगा में पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति की कामना की।

इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने चीन के प्रधानमंत्री के पोस्टर जलाकर जमकर नारेबाजी भी की।

इस दौरान श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि चीन के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है और वो सभी राजनितिक दलों से अपील करते है कि सेना के मुद्दे पर सभी को राजनीति छोड़कर एकजुटता दिखाने आगे आना चाहिए।

वहीं पूर्व सैनिक अंकेश भाटी ने कहा कि चीन को जवाब देने का समय आ गया है, चीन को जवाब देने के लिए केवल सेना ही नहीं आमजन को भी आगे आना होगा और चाईना से आने वाले सामान का बहिष्कार करके भी चीन को मुँहतोड़ जवाब दिया जा सकता है।