प्राइवेट स्टेटों के नोटिफाइड और डी-नोटिफाई किये जाने की मांग
मसूरी | मसूरी नगर पालिका की सभासद जसबीर कौर द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को एसडीएम मसूरी के माध्यम से ज्ञापन भेजकर मसूरी में प्राइवेट स्टेटों के सर्वे होने के बाद भी नोटिफाइड और डी-नोटिफाइड किये जाने की मांग की है।
जसबीर कौर ने कहा कि मसूरी में 216 प्राइवेट स्टेट है जिसमें से 42 स्टेट के नक्शे पालिका के पास मौजूद नहीं है। ऐसे में पिछले दिनों सरकार द्वारा मसूरी के सभी प्राइवेट स्टेटों के सर्वे का कार्य सर्वे ऑफ इंडिया को दिया गया था परन्तु विभाग की लापरवाही के कारण मसूरी में प्राइवेट स्टेट का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की गई है परन्तु अभी तक रिपोर्ट को शासन को नहीं भेजा गया है जिससे प्राइवेट स्टेट के स्वामियों के साथ आम जन को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा प्राइवेट स्टेट के सर्वे किये जाने को लेकर करोडो रुपये खर्च किये थे। उन्होने जिलाधिकारी से मांग की है कि मसूरी में प्राइवेट स्टेट के हुए सर्वे के आधार पर जल्द स्टेटों को नोटिफाइड व डिनोटिफाइड घोषित किया जाये जिससे स्टेट स्वामियों के साथ आम लोगों को हो रही परेशानियों से राहत मिल सके व मसूरी का विकास हो सके।